


बीकानेर। गीजर की गैस ने एक 14 साल के बच्चे की जान ले ली। बाथरूम में गैस लीक हुई तो उसका दम घुटने लगा। करीब आधे घंटे तक जब वह बाहर नहीं आया तो घरवालों ने बाथरूम का गेट तोड़ा। बच्चा अचेत था। इस पर उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। मामला शाहपुरा (भीलवाड़ा) जिले के कायमखानी मोहल्ले में शुक्रवार शाम करीब 6 बजे का है।
इधर, एक ऐसा ही मामला पाली जिले से भी सामने आया है। यहां सर्दी से बचने के लिए मां-बेटी कमरे में अंगीठी लगाकर सो गए थे। कुछ ही देर में कमरे में धुंआ हो गया। इस पर परिजन जब कमरे में पहुंचे तो मां-बेटी अचेत पड़े थे, दोनों को बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
गैस गीजर चलाते समय रखें ध्यान
गैस गीजर ऐसी जगह लगाए जहां खुली जगह और हवा हो
- Advertisement -
बाथरूम में हवा के लिए रोशनदान और पर्याप्त जगह हो

एग्जॉस्ट फैन लगवाएं, गैस गीजर चलाते समय उसे चलाएं
गैस लीक हो तो गीजर न चलाएं, समय-समय पर जांच कराएं
खांसी और दम घुटने जैसे लक्षण दिखें तो तुरंत खुली जगह पर जाएं