


बीकानेर। कितासर में डॉक्टर से दवाई लेकर अपने गांव शीतलनगर लौट रहा एक दंपति रास्ते में मारपीट का शिकार हो गया। शीतलनगर निवासी बबीता पत्नी विधानसिंह जाट ने पुलिस थाने में यहरिपोर्ट देते हुए बताया कि 27 दिसम्बर शाम 8 बजे वह डॉक्टर को दिखाकर अपने पति के साथ कितासर से पिकअप गाड़ी में गांव जा रही थी। तब शीतलनगर पुलिया के पास बिना नम्बर की ब्लैक कलर स्कॉपियो गाड़ी और बोलेरो कैम्पर गाड़ी से भूपसिहं, सत्यप्रकाश व 2 अन्य व्यक्ति नीचे उतरे। आरोपियों ने गाडी रुकवाकर उसके पति के साथ मारपीट शुरू कर दी। उसने बीच बचाव किया तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट करते हुए बदतमीजी की। उसके गले से चैन व कानो की बाली तोड़ दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
