


बीकानेर। जैसलमेर। सरहदी जिले के फतेहगढ़ क्षेत्र में शुक्रवार रात्रि को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। फतेहगढ उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवीकोट मे स्थित मुख्य चौराहा पर अनियंत्रित कार की चपेट में आने से मां व बेटे सहित चार जनों की मौत हो गई। हादसे में दो अन्य जनों की भी मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जैसलमेर से तेज गति से आ रही कार ने मां व बेटे को टक्कर मारने के बाद पलटी खा गई। पलटने से कार में सवार दो जनों सहित चार जनों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर सांगड थाना व देवीकोट चौकी प्रभारी मय जाब्ता मौके परपहुंचे। हादसे में चार अन्य जने भी घायल होगए, जिनमे बच्चे भी शामिल है। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। बताया जा रहा है कि कार बाड़मेर की ओर तेज गति से जा रही थी और वह पुलिस नकाबन्दी को तोड़कर तेज गति से सड़क पर दौड़ रही थी।
