


बीकानेर। केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने देश के तीन शहरों को वेटलैंड घोषित करने का प्रस्ताव स्विट्जरलैंड रामसर संस्था को भेजा है। इसमें राजस्थान का उदयपुर शहर भी शामिल है।
भारत ने पहले वेटलैंड सिटी एक्रिडिटेशन के लिए राजस्थान के उदयपुर, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और इंदौर शहर का नाम इसमें शामिल है। इन शहरों को आर्द्रभूमि (वेटलैंड) वाले शहर का टैग वहां से प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही मिल सकता है।

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने अपने X अकाउंट पर जानकारी साझा कर खुशी जताते हुए कहा कि देश के पहले तीन शहरों इंदौर, भोपाल और उदयपुर को रामसर साइट के नामांकन के लिए पेश कर दिया है। उन्होंने बताया कि इस योजना का लक्ष्य शहरी क्षेत्र से सटे आर्द्रभूमि के संरक्षण और उचित उपयोग के साथ स्थानीय आबादी के लिए सामाजिक-आर्थिक लाभ को बढ़ावा देना है।