

बीकानेर। यहां हम आपको बता रहे हैं कि शहर में आज कहां-क्या हो रहा है। इसमें हर वह जानकारी होगी, जो आपके काम आएगी। संगीत – संस्कृति, आर्ट, ड्रामा के इवेंट से लेकर मौसम, सिटी ट्रैफिक, बिजली-पानी की सप्लाई से जुड़ा हर अपडेट आपको मिलेगा।
सुविधाएं जो सीधे आपसे जुड़ी है डीजी आईजी कॉन्फ्रेंस
जयपुर के झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आज से तीन दिवसीय डीजी आईजी कॉन्फ्रेंस होगी। इसमें देश के डीजीपी आईजी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और अलग-अलग राज्यों के डीजी- आईजी जयपुर में रहेंगे।
गृहमंत्री अमित शाह और एनएसए डायरेक्टर अजीत डोभाल तीन दिन तक इस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे। अमित शाह आज दोपहर 1 बजे विशेष विमान से अजीत डोभाल के साथ जयपुर एयरपोर्ट अपडेट आपको मिलेगा।
- Advertisement -
सुविधाएं जो सीधे आपसे जुड़ी है
डीजी आईजी कॉन्फ्रेंस
जयपुर के झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आज से तीन दिवसीय डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस होगी। इसमें देश के डीजीपी-आईजी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और अलग-अलग राज्यों के डीजी- आईजी जयपुर में रहेंगे।
गृहमंत्री अमित शाह और एनएसए डायरेक्टर अजीत डोभाल तीन दिन तक इस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे। अमित शाह आज दोपहर 1 बजे विशेष विमान से अजीत डोभाल के साथ जयपुर एयरपोर्ट पर आएंगे। इसके बाद दोनों इस कॉन्फ्रेंस में पहुंचेंगे।
आर्ट / कल्चर
जेकेके में सिल्क और वूलन एक्सपो
जे.एल.एन. मार्ग स्थित जवाहर कला केंद्र प्रांगण में हस्तशिल्प और हथकरघा उत्पादों की प्रदर्शनी और सेल का शुभारंभ होगा। इस एग्जीबिशन में विंटर और वेडिंग कलेक्शन को शामिल किया गया है।
खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी

राजस्थान खादी ग्रामोद्योग संस्था संघ, बजाज नगर जयपुर की ओर से खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी चल रही है। प्रदर्शनी का समय दोपहर 12 बजे से रात 8.30 बजे तक है।
राजमल सुराना स्मृति समारोह
श्रुति मंडल, कला साहित्य और संस्कृति विभाग की ओर से 4 व 5 जनवरी को महाराणा प्रताप सभागार में शाम 7 बजे 46वां राजमल सुराना स्मृति समारोह आयोजित किया जाएगा ।
5 जनवरी को पद्मश्री प्रकाश चंद्र सुराना की स्मृति में जयतीर्थ मेऊडी का शास्त्री गायन होगा । इनके साथ तबले पर पांडू रंग पवार, पखावज पर सुखद मुंडे, साइडरिदम पर सूर्यकांत सुर्वे और हारमोनियम पर सिद्धेश बिचोलकर संगत करेंगे।
कार्यक्रम में प्रवेश निमंत्रण पत्र से होगा |
गोविंद देवजी मंदिर में बदला दर्शन का समय
जयपुर के आराध्य देव गोविंद देव जी मंदिर में नए साल में 2 जनवरी से लेकर 4 मार्च तक आरती और दर्शन के समय में बदलाव किया गया है।
मंगला आरती सुबह 5 से 5:15 तक होगी। वही धूप आरती सुबह पौने आठ से 9 बजे तक श्रृंगार आरती सुबह 9:30 बजे से 10:15 बजे तक, राजभोग आरती सुबह10:45 से 11:15 बजे तक नियमित होगी।
वहीं, संध्याकालीन आरती में ग्वाल आरती शाम 5 बजे से 5:15 बजे तक, संध्या आरती शाम 5:45 बजे से 6:45 बजे तक और शयन आरती रात 8 बजे से 8:15 तक नियमित होगी ।