


बीकानेर। देश में आंतरिक सुरक्षा पर चर्चा के लिए सभी राज्यों के डीजी और में आईजी की कॉन्फ्रेंस आज से जयपुर में शुरू हो गई है। गृहमंत्री अमित शाह और एनएसए डायरेक्टर अजीत डोभाल तीन दिन की इस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने जयपुर पहुंच चुके हैं।
डीजी – आईजी लेवल की इस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के साथ ही एनएसए डायरेक्टर अजीत डोभाल और देशभर के डीजी और आईजी हिस्सा लेंगे। गृहमंत्री और अजीत डोभाल जयपुर पहुंच चुके हैं जबकि प्रधानमंत्री आज शाम तक पहुंचेंगे। जयपुर में रुकने के लिए गृहमंत्री अमित शाह और अजीत डोभाल के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है।
