


बीकानेर। किशनगढ़-जयपुर नेशनल हाईवे पर हाइवे में चलते ट्रक में लग लगने से वाहन चालकों में अफरा तफरी मच गई। समय रहते ट्रक चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई।
अजमेर जिले के किशनगढ़-जयपुर नेशनल हाईवे पर एक्सप्रेस-वे टोल प्लाजा से महज 500 मीटर की दूरी पर बड़गांव चौराहे की में सरहद में शुक्रवार सुबह प्लास्टिक के दाने से भरे ट्रक में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। ट्रक में आग लगने से ट्रक में रखा सामान तरीके से चलकर राख हो गया। ट्रक क पिछले हिस्से में आग लगी देख चालक ने ट्रक को हाईवे किनारे खड़ा किया और कूदकर अपनी जान बचाई।
शहर थानाधिकारी प्रहलाद सहाय ने बताया कि ट्रक आरजे 11 जीसी 0300 बीती शाम पानीपत से प्लास्टिक का दाना भरकर बैंगलुरू के लिए रवाना हुआ था। इसे हरियाणा के नूंह स्थित पुन्हाना थाना क्षेत्र के गोधोला गांव निवासी लियाकत अली (34) पुत्र रूद्धार चला रहे थे। सवेरे यह ट्रक शहर थाना क्षेत्र की सरहद बड़गांव चौराहे के समीप पहुंचा ही था कि पिछले हिस्से में चालक को आग लगती दिखाई दी। इस पर चालक ने ट्रक को हाईवे किनारे खड़ा कर दिया और दूर हट गया। इस बीच कोहरे और ठिठुरन के साथ चल रही सर्द हवा में आग ने तेजी पकड़ ली। ट्रक में प्लास्टिक का दाना भरा होने के कारण आग बढ़ती गई।
