


बीकानेर। RAS 2023 मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने वाले कैंडिडेट्स ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि इस साल होने वाले RAS मुख्य परीक्षा में तीन माह का कम समय दिया गया। प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र में रहने वाले RAS 2023 मुख्य परीक्षा अभ्यर्थी लगातार मुख्य परीक्षा का विरोध किया जा रहा है। RPSC में सुधार करने के लिए विभिन्न माध्यम से अपनी मांग लेकर सरकार तक पहुंचा रहे है।
रामनिवास ने बताया RAS 2023 मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों ने कलेक्टर को राज्यपाल और सीएम के नाम का ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि RAS 2023 मुख्य परीक्षा 27 और 28 जनवरी 2024 को होने जा रही है, इसके लिए बहुत कम समय मिला है। पिछली 4 से 5 बार की भर्ती में अब तक का सबसे कम टाइम मिला है। रामनिवास ने बताया कि हमने मांग की है कि मुख्य परीक्षा का समय बढ़ाया जाए।
