


बीकानेर। राजस्थान सरकार ने शुक्रवार को दोपहर को अपने मंत्रियों को विभागों का बंटवार करते हुए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने बीकानेर के लूणकरनसर विधायक सुमित गोदारा को खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग, उपभोक्ता विभाग,मुख्यमंत्री स्वयं अपने पास कार्मिक, आबकारी, गृह विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क व एसीबी विभाग अपने पास रखे है। वहीं उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को वित्त पर्यटन, कला साहित्य, सार्वजनिक निर्माण विभाग, महिला बाल विकास विभाग, बाल अधिकारिता विभाग कारित विभाग दिये है। प्र्रेम चंद बैरवा तकनीकी शिक्षा, उच्च शिक्षा, आयुर्वद योग व प्राकृतिक चिकित्सा एवं परिवहन विभाग एवं सडक़ सुरक्षा विभाग दिये है।कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को कृषि और ग्रामीण विकास,आपदा प्रबंधन और जन अभाव अभियोग विभाग दिया हैं।मदन दिलावर को शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है,प्रारंभिक शिक्षा और संस्कृत शिक्षा भी उनके पास रहेगी। बाबूलाल खराड़ी को जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग और हीरालाल नागर को ऊर्जा विभाग दिया गया हैं।
