


बीकानेर। राजस्थान में नई सरकार के गठन के बाद भी प्रदेश में कानून व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही। प्रदेश में बढ़ते अपराध की घटनाओं पर रोक लगाने में मौजूद नई सरकार भी फिलहाल विफल नजर आ रही है। ताजा मामला भजनलाल सरकार के कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी को जान से मारने की धमकी मिलने का सामने आया है। कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी झाड़ोल विधानसभा के मांडवा क्षेत्र के कुकावास झेड में दौरा कर शाम को नयावास के गौर कुंडा माताजी मंदिर सभा में जाने वाले थे। इससे पहले किसी ने खराड़ी को वाट्सएप मैसेज से अपशब्द और जान से मरने की धमकी।
