


बीकानेर। बैंक ऑफ महाराष्ट्र अपनी होम लोन दर 0.15% घटाकर 8.35% कर दी है। पहले ये 8.5% थी। बैंक ने होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस भी माफ कर दी है। इसके अलावा बैंक ऑफ इंडिया और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया भी करीब-करीब इतनी ही इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहे हैं।
ऐसे में अगर आप होम लोन लेकर घर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यहां हम अलग-अलग बैंकों की ब्याज दरें और 5 जरूरी बातें बता रहे हैं जिनका ध्यान हर किसी को होम लोन लेने से पहले रखना चाहिए। इसके अलावा फिक्स्ड और फ्लोटिंग इंटरेस्ट रेट क्या होता है, लोन का इंटरेस्ट रेट किन फैक्टर्स पर निर्भर करता है, इसकी भी जानकारी यहां दे रहे हैं।
