बीकानेर। गत 4 दिसंबर 2023 को गौरव पथ पर एक पिकअप व मोटरसाइकिल की आमने सामने हुई टक्कर में घायल के पिता ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया है। मोमासर बास निवासी राकेश वाल्मिकी पुत्र माणकचंद वाल्मिकी ने पुलिस को बताया कि 4 दिसंबर 2023 को दोपहर 1.20 बजे मेरा 16 वर्षीय बेटा मोहनलाल अपने दोस्त गौरव सिंह रावत, निवासी यूपी के साथ हो मोटरसाइकिल पर गौरव पथ पर जा रहा था। चिड़पड़नाथजी बगीची के पास सामने से आ रही एक पिकअप ने तेज गति व लापरवाही से लहराते हुए मोटरसाइकिल को टक्कर मार कर पास ही स्थित एक मकान की दीवार तोड़ कर दीवार में घुस गई। पिकअप चालक पिकअप छोडकर भाग गया और मौके पर एकत्र लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। मेरे पुत्र के गंभीर चोटें आई और उसे बीकानेर रेफर कर दिया जहां उसका ईलाज जारी है। परिवादी ने पिकअप चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल हवासिंह को दे दी है।

