बीकानेर। मुक्ता प्रसाद पुलिस थाना क्षेत्र में एक व्यापारी के घर सोमवार को हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस के मुताबिक व्यापारी के घर चोरी करने वाला और कोई नहीं, बल्कि उसी का भांजा है। आरोपी की पहचान मुकेश जाट (20) के रूप में हुई है।पुलिस के मुताबिक सर्वोदय बस्ती लोकेश लेघा सोमवार को गांव में रिश्तेदार की मृत्यु होने की वजह से बैठक में गए थे। घर बंद था। वापिस रात को 9 बजे लौटे तो चोरी होने की घटना सामने आई। करीब आठ लाख के जेवरात गायब थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। डॉग स्क्वायड भी बुलाया गया। कुत्ते ने मुकेश पर भौंकना शुरू कर दिया। पुलिस ने मुकेश से पूछताछ की तो उसने चोरी स्वीकार कर ली। चोरी हुआ आठ लाख का माल भी बरामद हो गया। आरोपी मुकेश परिवादी का रिश्ते में भांजा है। उसने पहले भी मामा के यहां से छोटी मोटी चोरियां की थी लेकिन मामा ने बात आई-गई कर दी। पुलिस के अनुसार आरोपी ने लालच में आकर चोरी की।
