

चूरू। राजगढ़ थाना के गांव जनाउ खारी में खेलते-खेलते एक साल का बच्चा गर्म तेल की कड़ाही में गिर गया। परिजनों ने झुलसी हालत में बच्चे को पहले राजगढ़ के गवर्नमेंट अस्पताल पहुंचाया। मगर वहां तबीयत बिगड़ने पर बालक को चूरू के डीबी अस्पताल रेफर किया गया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे बीकानेर रैफर किया गया।अस्पताल में भर्ती बच्चे के परिजनों ने बताया कि मलमास होने के कारण घर में पकोड़े बनाये गये थे। इसके बाद कड़ाही में बचा हुआ गर्म तेल रसोई में एक साइड रख दिया गया था। तभी रिहांष खेलते-खेलते गर्म तेल से भरी कड़ाही में गिर गया। जिससे उसका शरीर बुरी तरह झुलस गया।परिवार के लोगों ने तुरन्त निजी वाहन से बच्चे को राजगढ़ के अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी हालत बिगड़ने लगी। डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज कर उसको चूरू के डीबी अस्पताल रेफर कर दिया। डीबी अस्पताल के डाॅक्टरों ने बालक का प्राथमिक कर उसको बीकानेर रेफर कर दिया।
