


बीकानेर। बीकानेर के गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में एक युवक को फोन कर बदमाशों ने बुलाया। जब वह मौके पर पहुंचा तो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट कर मोबाइल व हजारों रूपऐ छीन लिए।दरअसल, मामला 31 दिसम्बर का बताया जा रहा है। इस आशय की रिपोर्ट कुम्हारों का मोहल्ला, भीनासर निवासी राजेश ब्राह्मण पुत्र कन्हैयालाल ने थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि उसके पास अनिल उपाध्याय का फोन आया। उसने बातचीत करने के लिए उसको छंगाणी पैलेस बुलाया। जब वह छंगाणी पैलेस पहुंचा तो वहां बाइक पर सवार होकर अनिल अपने एक अन्य साथी के साथ आया। आरोप है कि अनिल ने आते ही एक एक्शल निकालकर उसकी मोटर साइकिल पर मारी। उसके बाद उसके पैरों पर मारी। जिससे वह नीचे गिर गया। उसके बाद जब आरोपी ने एक्शल उसके सिर पर मारनी चाही तो उसने एक्शल को पकड़ लिया। उसी के साथ ने उसको पकड़ लिया और आरोपी ने उसके मुंह पर मारी। जिससे उसके मुंह से खून निकलने लगा। आरोप है कि दोनों ने उसके कब्जे से मोबाइल व जेब में रखे 6300 रुपये छीन लिए। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
