

बीकानेर। केंद्र सरकार के हिट एंड रन कानून का विरोध उग्र हो गया है। सोमवार देर रात केकड़ी जिले के भिनाय थाना इलाके में हड़ताल कर रहे ड्राइवरों व प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ी में पहले तोड़फोड़ की फिर आग के हवाले कर दिया।
घटना बांदनवाड़ा इलाके में हुई। यहां ड्राइवरों ने जाम लगा रखा था। जिसे खुलवाने गए पुलिसकर्मियों पर वाहन चालकों समेत स्थानीय लोगों ने पत्थरबाजी कर दी। 20 के खिलाफ केस दर्ज, घटना में केकड़ी व सरवाड़ थाना इंचार्ज और कुछ पुलिसकर्मी चोटिल हो गए। केकड़ी सिटी थाना के पुलिस व्हीकल को आग लगाई गई है। रात में अजमेर व केकड़ी से पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
