


नोखा: डिग्गी में डूबने से महिला की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना नोखा पुलिस थाना क्षेत्र के गजरूपदेसर की है।इस सम्बंध में मृतका के भाई आसुराम ने मर्ग दर्ज करवायी है। प्रार्थी ने बताया कि उसकी 31 वर्षीय बहन लक्ष्मी पानी निकालते समय अचानक से डिग्गी में गिर गयी। जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
