बीकानेर। सड़क किनारे गिरे युवक की सर्दी
से मौत बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ तहसील क्षेत्र में
कड़ाके की सर्दी से एक युवक की मौत हो
गई। बाडेला निवासी युवक बृजलाल पुत्र
- Advertisement -
लालाराम बावरी की रविवार रात्रि को बाडेला
गांव की रोही में सड़क के किनारे मौत हो
गई। आपणो गांव सेवा समिति की एम्बुलेंस
से शव श्रीडूंगरगढ़ की उपजिला अस्पताल
की मोर्चरी में रखवाया गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।…..

