

बीकानेर। अजमेर, विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा गरीब नवाज का सालाना 812वां उर्स आठ जनवरी को झंडे की रस्म के साथ शुरू होगा। उर्स करीब 15 दिन चलेगा। औपचारिक रूप से उर्स की शुरुआत चांद दिखने के साथ 12 या 13 जनवरी को होगी। उसके बाद जन्नती दरवाजा खोला जाएगा और धार्मिक रस्में शुरू होंगी।
