


बीकानेर। घर में कोटा स्टोन लगाने के लिए ऑनलाइन खरीदारी करना श्रीडूंगरगढ़ के एक युवक के लिए भारी पड़ गया। उसने मार्च 23 में एक शख्स को ऑनलाइ पचास हजार रुपए भेजे थे लेकिन अब तक कोटा स्टोन नहीं आया। अब उसने श्रीडूंगरगढ़ थाने में रामगंज मंडी कोटा निवासी युवक पर मामला दर्ज कराया है।

श्रीडूंगरगढ़ के पुंदलसर गांव के निवासी दशरथ सिंह (32 ) पुत्र चांद सिंह ने कोटा के रामगंज मंडी निवासी विशाल मेहर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया। परिवादी ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने 20 मार्च 2023 से 21 मार्च 2023 के दौरान उसे धोखाधड़ी देकर 50 हजार रुपये हड़प लिए। मामले की जांच एएसआई पूर्णमल को सौंपी गई है। पूर्णमल ने बताया कि मोबाइल पर आरोपी से कोटा स्टोन भेजने की बात हुई। आरोपी ने कोटा स्टोन भेजने से पहले एडवांस पेमेंट की बात कही। परिवादी ने गाड़ी भेजने या किराया देने की बात कही तो पीड़ित ने 50 हजार रुपये भेज दिए। आरोपी ने ना माल भेजा ना ही रुपए लौटाए है। अब पुलिस ने कोटा रामगंज मंडी के विशाल से पूछताछ करेगी। बीकानेर में कोटा स्टोन का काफी उपयोग होता है। बीकानेर में मिलता भी है लेकिन कई बार लोग सीधे कोटा से खरीद को सस्ता मानते हैं। इसी कारण ऑनलाइन खरीदारी का प्रयास करते हैं।