


बीकानेर। जिला पुलिस ने गत वर्ष रेंज के नामी हार्डकोर अपराधियों पर नकेल कसी है। एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि रोहित गोदारा गैंग के 45 अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है वही बीकानेर रेंज के 7 हार्डकोर अपराधी सहित 66 नामी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।एसपी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय व बीकानेर, सीकर, जोधपुर में वांछित व ईनामी अपराधियों को किया गिरफ्तार किया गया है। राजू ठेहट की हत्या में वांछित आरोपियों को भी किया गिरफ्तार बीकानेर जिलें के 7 हार्डकोर व 9 जिला,रेंज स्तरीय टॉप-10 व राज्य,रेंज,जिला स्तरीय 60 ईनामी अपराधियों को किया गिरफ्तार किया गया है।145 अवैध हथियार जब्तज़िला पुलिस ने अलग-अलग प्रकरणों में कुल 145 अवैध हथियार, 310 जिन्दा कारतुस, एक बुलेट प्रुफ जाकेट की बरामद रोहित गोदारा द्वारा घटना के अंजाम देने के कुछ घंटे के बाद ही वारदात का पर्दापाश कर रोहित गोदारा गैंग के गुर्गों को गिरफ्तार किया है।अवैध मादर्क पदार्थों के प्रकरणों में 433 गिरफ़्तार जिला पुलिस ने अवैध मादर्क पदार्थों के अलग-अलग प्रकरणों में 433 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। अवैध शराब के प्रकरणों कुल 556 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। ऑनलाईन फ्रॉड के मामलों में रूपये होल्ड करवाकर करीबर 2.5 करोड़ रूपये परिवादियों का वापिस दिलवायें गए हैं।गोदारा गैंग के 45 गुर्गे गिरफ्तार जिला पुलिस ने रोहित गोदारा के गुर्गो के खिलाफ अलग-अलग पुलिस थानो में दर्ज प्रकरणों में 45 गुर्गो को गिरफ्तार किया है, जिनमें मुख्य गुर्गों में सलमान पुत्र अनवर खां उम्र 22 साल निवासी भुट्टो का बास ,दानाराम उर्फ दानाराम पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी लूणकरनसर ,गोपाल राम पुत्र खिराजराम जाट निवासी तेजरासर पुलिस थाना नापासर ,रतनसिंह पुत्र आसुसिंह, जाति राजपूत, निवासी पलाना थाना देषनोक ,हरिओम पुत्र अषोक कुमार, जाति साध, उम्र 26 साल निवासी वार्ड न. 11 कोलायत हाल गोपेष्वर बस्ती,कमल डेलू पुत्र जगदीष डेलू जाति बिष्नोई निवासी ड्रीम लाईट बीयर बार के पास गजनेर रोड , हरिओम सारस्वत पुत्र शिवरतन निवासी सैरूणा ,विजयपाल पुत्र जगदीश बिश्नोई निवासी जयसिंहदेसर मगरा, गजेन्द्र सिंह उर्फ कोजू सिंह पुत्र चन्दसिंह राजपूत उम्र 25 साल निवासी कानासर, श्रवण सींवर पुत्र शिवालाल बिश्नोई निवासी खिंदासर ,जेठुसिह पुत्र भोजुसिह जाति राजपुत उम्र 20 साल निवासी रायसर शामिल हैं।राजू ठेहट हत्याकांड में गिरफतार अपराधीजिले के चर्चित राजू ठेहट हत्याकांड में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया था गिरफ्तार होने वाले अपराधियों में राकेश ओझा पुत्र सांवरमल ओझा उम्र 25 साल निवासी बिग्गा श्रीडूंगरगढ, गणेश ओझा पुत्र महावीर प्रसाद ओझा उम्र 28 साल निवासी बिग्गा श्रीडूंगरगढ, उमेश माली पुत्र मुरली माली (गहलोत) उम्र 17 साल निवासी गोरजी कुऐ के पास किसमीदेसर सुधा कंवर पत्नी अमरजीत बिश्नोई निवासी रिकॉ बीछवाल , सरजीत बिश्नोई पुत्र लीलूराम बिश्नोई निवासी रिकॉ बीछवाल , अशोक ईसरवाल निवासी बाप फलौदी,शकील निवासी बीकानेर, विजयपाल निवासी हरियाणा, धनराज माली निवासी बीकानेर शामिल है।रोहित गोदारा गैंग के गिरफ्तार गुर्गे जिला पुलिस ने रोहित गोदारा द्वारा घटना के अंजाम देने के कुछ घंटे के बाद ही वारदात का पर्दापाश कर रोहित गोदारा गैंग के गुर्गों को किया गिरफ्तार था जिनमे पुलिस थाना बीछवाल व पुलिस थाना गंगाशहर थाना ईलाका में फिरोती व फायरिंग की घटना को अंजाम देने से पहले ही 8 अपराधियों गजेन्द्रसिंह उर्फ कोजूसिंह पुत्र चन्द्रसिंह जाति राजपूत उम्र 25 साल निवासी कानासर, विरेन्द्रसिंह उर्फ रामदेव पुत्र मोतिसिंह जाति राजपूत उम्र 19 साल निवासी बडी ढाणी कानासर, भंवर सिंह उर्फ सिक्कू पुत्र किशोर सिंह जाति राजपूत निवासी कानासर, तिलोकचंद उर्फ पिन्टू पुत्र बाबूलाल जाति मेघवाल उम्र 24 साल निवासी कानासर जिला बीकानेर तथा हरिओम पुत्र शिवरतन जाति ब्राहम्ण उम्र 19 साल निवासी तेजागार्डन वार्ड नम्बर 02 सेरूणा जिला बीकानेर व सुरेन्द्र उर्फ शुरू पुत्र बाबूलाल जाति कुम्हार उम्र 20 साल निवासी रासीसर पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर ,रामरतन पुत्र सतुराम जाति जाट उम्र 23 साल निवासी आडसर बास वार्ड नम्बर 32 श्रीडूंगरगढ जिला बीकानेर ,भवानीसिंह पुत्र मालसिंह जाति राजपूत उम्र 26 साल निवासी मोमासर बास वार्ड नम्बर 09 श्रीडूंगरगढ जिला बीकानेर को गिरफ्तार कर उनके कब्जा से 4 अवैध हथियार व 50 कारतुस बरामद किये थे।
