


बीकानेर, । मुकीम बोथरा चौक की बोहरों की सेहरी के भगवान महावीर स्वामी के मंदिर में रविवारीय जिनालय पूजा, चैत्यवंदन, दर्शन कार्यक्रम के तहत जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ से सम्बद्ध ज्ञान वाटिका के बच्चों ने भक्तिगीतों के साथ स्नात्र पूजा की। विचक्षण महिला मंडल की सदस्याओं व बच्चों के अभिभावकों ने भी पूजा में हिस्सा लिया। उदयरामसर दादाबाड़ी में भी पूजा की गई।श्री चिंतामणि मंदिर प्रन्यास के अध्यक्ष निर्मल धारीवाल ने बताया कि ज्ञान वाटिका की प्रभारी सुनीता नाहटा, स्नात्र पूजा के समन्वयक ज्ञानजी सेठिया, पवन खजांची के नेतृत्व में बच्चों ने चैत्यवंदन, परमात्मा महावीर स्वामी सहित 24 तीर्थंकरों के जन्म कल्याणक के भजन, शांति कलश पूजन बालिका कर्निका बोथरा ने करवाई। पूजा के दौरान जाने अन्जाने में हुई भूल पर क्षमायाचना की गई। पूजा में शामिल श्रावक-श्राविकाओं का बंशीलाल, प्रमोद कुमार गुलगुलिया, भीखमचंद नाहटा, नरेन्द्र कुमार, राजीव खजांची, हेमंत सेठी, केशरी चंद, निकुंज बोथरा परिवार ने प्रभावना से अभिनंदन किया।
