


बीकानेर। बीकानेर के छत्तरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में नहर में डूबन से एक 69 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक श्यामद्दीन पुत्र मौजदीन है। जो कि सत्तासर के निवासी बताए जा रहे है। इस संदर्भ में गोपेश्वर बस्ती बीकानेर निवासी मोहम्मद साबिर ने छत्तरगढ़ पुलिस थाने में मर्ग रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के मुताबिक 29 दिसम्बर को उसके ताऊ श्यामद्दीन पुत्र मौजदीन नहर में गिर गए। जहां पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई।
