


बीकानेर। उत्तर भारत में पहाड़ से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक शनिवार को भी कोहरे का असर दिखाई दिया। हालांकि, शुक्रवार की अपेक्षा दृश्यता के स्तर में कुछ सुधार हुआ, लेकिन ठिठुरन बनी रही। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कई दिनों तक कमोबेश ऐसा ही मौसम बने रहने का पूर्वानुमान है। दिल्ली में कम दृश्यता के कारण उड़ानों के प्रभावित होने का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा। करीब 140 विमान विलंब की जद में आए। अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान की करीब डेढ़ दर्जन उड़ानें विलंब से उड़ीं।
