


बीकानेर। डेरा सच्चा सौदा द्वारा होने वाली मासिक रूहानी नाम चर्चा सत्संग आज, रविवार को सुबह 11.00 बजे उपखंड के बिजांवास में प्रेमी ओम प्रकाश इन्सा के निज निवास स्थान पर प्रारंभ होकर 1.00 बजे तक आयोजित होगी प्रेमी सेवक महावीर इंसा बैजवा ने बताया कि राजगढ़ ब्लाक की साध संगत समय अनुसार सत्संग स्थल पर पहुंचे सत्संग संबंधित सूचना के लिए एक दूसरे भाई बहन को फोन के माध्यम से सूचित करें घर पर जाकर कहें सत्संग में खुद चलकर आए राम नाम के इच्छुक और व्यक्तियों को भी आने के लिए प्रेरित करें सत्संग में अवश्य आए अपने सतगुरु मुर्शिद के अनमोल वचनों को सुन ग्रहण करें मनुष्य जीवन का लाभ उठाएं।
