


बीकानेर। चूरू रेलवे स्टेशन पर गुड़गांव जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहा युवक अचानक गिरकर घायल हो गया। सिर में गंभीर चोट लगने से खून बहने लगा। युवक को उसके दोस्त ने गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज किया गया।
अस्पताल में युवक के दोस्त ने जानकारी देते हुए बताया कि घायल बदरीया भानीपुरा निवासी, भगन सिंह (31) गुड़गांव में मोबाइल टॉवर पर काम करता है। वह शुक्रवार रात सरदारशहर से गुड़गांव जाने के लिए रेलवे स्टेशन आया था। जहां अचानक गिर कर वह गंभीर घायल हो गया। उसके सिर में गहरी चोट लगने से खून बह निकला। उसका इलाज अस्पताल के इंमरजेंसी वार्ड में किया जा रहा है।

दोस्त ने बताया कि घटना के समय मैं प्लेटफार्म पर किसी काम से गया हुआ था। जब वापस आया तो भगन मुझे लहूलुहान हालत में मिला। घटना के बाद मैंने भगन के परिजनों को हादसे की सूचना दी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया।