

बीकानेर। श्रीबालाजी थाना क्षेत्र के जोधियासी में गुरुवार रात 1.27 आरोपी एसबीआई बैंक का एटीएम उखाड़ ले गए थे। इसको लेकर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। एटीएम में 2426100 रुपए रखे थे। आरोपियों ने एटीएम को चैन से अपनी बोलेरो के बांध कर उखाड़ा और लेकर भाग निकले। कंट्रोल रुम की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी।
पुलिस ने 10 टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। आस-पास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस आरोपियों का पता लगाने में जुटी है। थानाधिकारी अमरचंद ने बताया कि अलग-अलग टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश को लेकर जिलों में भेज रखी है। आस-पास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी केमरे की फुटेज से आरोपियों की गाड़ी का पता लगा रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पता चला है कि आरोपियों की गाड़ी चूरू जिले में घुसती नजर आ रही है। साथ ही नागौर, बीकानेर, चूरू में पुलिस की टीमें आरोपियों का पता लगा रही है। राजस्थान में जहां एटीएम की चोरी हुई है। वहां की पुलिस भी आरोपियों की तलाश में लगी हुई है।
