


बीकानेर । विधानसभा चुनाव के ठीक पहले आनन- फानन में किए गए उदघाटन का हश्न गुरुवार को सामने आया। सिर्फ चुनावी फायदा लेने के लिए अधिकारियों ने सीएम से उदघाटन तो करा दिया लेकिन अब तक ना तो आसपास की सड़क बनाई गई ना ही नाला दुरुस्त हुआ। नतीजा, नाला जाम होने से अंडर ब्रिज में गंदा पानी भर गया। लोगों को इससे भारी दिक्कत हुई।
दरअसल विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले जब सीएम बीकानेर आए तो अधिकारियों ने उसे पूरी तरह तैयार बताकर सीएम से लोकार्पण करा दिया। लोकार्पण भी एमएम ग्राउंड से किया गया था। आयोजन मौके पर ही होता तो शायद सीएम भी मौके के हालात देख पाते। लाकार्पण के बाद अंडर ब्रिज जनता के लिए खोल दिया गया लेकिन रानीबाजार साइड की सड़क अब तक नहीं बनी। ऊबड़-खाबड़ रास्तों से होकर लोगों को गुजरना पड़ रहा है। अंडरब्रिज को नगर निगम और यूआईटी कितनी गंभीर है इसका उदाहरण गुरुवार को तब सामने आया जब बिना बारिश के ही अंडरब्रिज के एक साइड में पानी भर गया। यहां का पानी निकालने के लिए भी यूआईटी ने कोई विकल्प तलाश कर नहीं रखा। गुरुवार को पानी तब भरा जब पास से गुजर रहा नगर निगम का नाला ओवरफ्लो हो गया। नाला पूरी तरह जाम है। पानी को निकलने का रास्ता नहीं मिला तो उसने दीवारों को छेदकर रास्ता बना लिया। दीवार से छोटे-छोटे होल से पानी अंडरब्रिज की एक साइड भर गया। निगम आयुक्त केसरलाल मीणा ने कहा कि नाले की जानकारी नही मिली। अगर नाले की वजह से जल भराव हुआ है तो उसे तुरंत दुरुस्त कराया जाएगा।
