बीकानेर। जिले के राजगढ़ स्टेशन पर तिलकब्रिज श्रीगंगानगर दिल्ली ट्रेन में गुरुवार देर रात टॉयलेट के पास गैलरी में एक नवजात बालिका मिली, जिसे राजगढ़ रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने उतार लिया। नवजात बालिका को जीआरपी इंचार्ज एसआई लक्ष्मणसिंह ने अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद नवजात को चूरू के डीबी अस्पताल के मातृ शिशु विभाग के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती करवाया गया। अस्पताल के शिशु रोग विभाग के एचओडी डॉ. इकराम हुसैन के अनुसार, नवजात बालिका राजगढ़ अस्पताल से रेफर होकर आई है। उसका वजन दो किलो दो सौ ग्राम है। नवजात का वजन थोड़ा कम है। उसकी वाइटल नॉर्मल है।
नवजात फिलहाल फिडिंग ले रही है। उसकी जांच करवाई गई है। जांच की रिपोर्ट आने पर ही आगे कुछ कहा जा सकता है। वहीं, राजगढ़ जीआरपी इंचार्ज एसआई लक्ष्मणसिंह के अनुसार, गुरुवार देर रात श्रीगंगानगर दिल्ली ट्रेन में सवार एक यात्री ने रेलवे के बीकानेर कंट्रोल रूम में सूचना दी। जहां से हमारे पास सूचना आई। ट्रेन रात दो बजे राजगढ़ पहुंची। ट्रेन से नवजात को लेकर गवर्नमेंट अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज किया गया। इसके बाद नवजात को चूरू के डीबी अस्पताल रेफर किया गया। फिलहाल नवजात की स्थिति नॉर्मल है।

