


बीकानेर, । बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने शुक्रवार को शिक्षा निदेशक कानाराम से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान में किसी भी शिक्षक की प्रतिनियुक्ति समाप्त नहीं की जाए। वर्तमान में उपरोक्त व्यवस्था को यथावत रखा जाए, जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित नहीं हो। उन्होंने शिक्षकों के लिए तबादला नीति प्राथमिकता से तैयार करने के संबंध में भी चर्चा की, जिससे शिक्षक सरकारी दायित्वों के साथ अपने पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वहन भी कर सके। उन्होंने निदेशालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे शारीरिक शिक्षकों से मुलाकात की तथा उनकी मांग सरकार तक पहुंचाने के साथ नियम सम्मत सहयोग का विश्वास दिलाया। इस दौरान मनोज व्यास, गोपाल आचार्य तथा गौरी शंकर व्यास साथ रहे।
विधायक की मुलाकात का दिखा असर, जारी हुए आदेश

विधायक व्यास की शिक्षा निदेशक से मुलाकात का असर शुक्रवार को ही देखने को मिला। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा विभिन्न शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति एक माह तक बढ़ाने के आदेश जारी किए गए। इन शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति वर्तमान में आगामी 31 जनवरी तक बढ़ाई गई है।