

जयपुर। पुलिस विभाग से बड़ी खबर सामने आयी हैं। डीजीपी उमेश मिश्रा के वीसीआर को मंजूर कर लिया गया है। इस सम्बंध मं कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। जिसके बाद होमगार्ड के डीजी उत्कल रंजन साहू को डीजीपी का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। बता दे कि मिश्रा ने वीआरएस को लेकर आवेदन किया था। जिसके बाद उनका वीआरएस मंजूर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार उमेश मिश्रा ने व्यक्तिगत कारणों से वीआरएस लिया है हालांकि उनका कार्यकाल नवम्बर 2024 तक होना था। वहीं आईपीएस साहू इससे पहले होमगार्ड के डीजी पद पर तैनात थे।
