


नेटवर्क। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए हलचल तेज हो गई है। बैठकों का दौर जारी है। एक- दूसरे को चारों खाने चित करने के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष स्ट्रैटजी बनाने में लगे हैं। हालाकि, भारतीय जनता पार्टी इस मामले में ज्यादा ऑर्गनाइज्ड दिख रही है। प्लानिंग और एग्जीक्यूशन में वह विपक्षी गठबंधन से कोसों आगे है। अभी विपक्षी गठबंधन इण्डिया सीट शेयरिंग के मुद्दे को ही नहीं सुलझा पाया है। उधर, बीजेपी ने ‘हैट्रिक’ प्लान भी रेडी कर लिया है। इसके केंद्र में गांव और युवा होंगे। बीजेपी ने बड़े पैमाने पर गांव-गांव तक पहुंचने की योजना बनाई है। इसके लिए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डन की चिट्ठी राज्य इकाइयों तक पहुंच गई है। यह रणनीति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के अनुरूप है। पीएम ने हाल के समय में बार-बार कहा है कि उनके लिए सिर्फ चार जातियां हैं- गरीब, युवा, महिला और किसान। उनके कल्याण के लिए काम करना हो उनकी सरकार का मकसद है। जनवरी से बीजेपी दो महीनों के लिए बड़े स्तर पर गांव-गांव तक पहुंचने की योजना बना रही है। इसके अलावा राज्या इकाइयां देशभर में 5,000 स्थानों पर युवा बैठकें आयोजित करेंगी। यह वर्तमान में लाभार्थी से संपर्क करने क मुहिम से अलग है।
