


बीकानेर। जीएसटी चोरी की आशंका पर बुधवार को पलाना और गंगाशहर में वस्तु एवं सेवा कर आसूचना महानिदेशालय (डीजीजीआई) की टीम ने छापामारी की। सुबह करीब सात बजे शुरू हुई कार्रवाई दोपहर करीब दो बजे तक जारी रही। छापामारी के दौरान टीम ने पलाना स्थित एक केमिकल फैक्ट्री और गंगाशहर स्थित एक खाद्य तेल कारोबारी के ठिकानों पर जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि दोनों ही ठिकानों पर टीम के अधिकारियों को कर चोरी से संबंधित दस्तावेज मिले हैं। हालांकि कार्रवाई को लेकर डीजीजीआई और सीजीएसटी के अधिकारियों ने चुप्पी साध ली। कार्रवाई में जोधपुर और बीकानेर सीजीएसटी टीम के अधिकारी भी शामिल थे। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में सेंट्रल जीएसटी की इंटेलीजेंसी विंग ने कुछ समय पूर्व ही जयपुर में फर्जी फर्मों से सेंट्रल जीएसटी और टैक्स चोरी के करीब एक हजार करोड़ रुपए के फर्जीवाड़े का खुलासा किया था। इसके बाद से ही डीजीजीआई और सीजीएसटीआई की टीमें लगातार एक के बाद एक छापामारी की कार्रवाई कर रही हैं।
