


Breaking News :गोगामेड़ी हत्याकांड के आरोपी को लेकर आई बड़ी खबर, राजस्थान सरकार ने कर डाला योगी सरकार जैसा एक्शन
गोगामेड़ी हत्याकांड: बड़ी कार्रवाई, आरोपी रोहित राठौड़ के घर पर चला बुलडोजर
जयपुर। ग्रेटर नगर निगम ने गुरुवार दोपहर बाद बड़ी कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के आरोपी रोहित राठौड के घर पर बुल्डोजर चलाया। निगम सतर्कता शाखा व विद्याधर नगर जोन की टीम ने यह कार्रवाई की।
उपायुक्त सतर्कता डॉ. संध्या यादव ने बताया कि अवैध अतिक्रमण की शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। सतर्कता शाखा की टीम ने प्लाट नं. 11 सुंदर नगर स्थित सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में आरोपी रोहित राठौड़ के द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध कार्रवाई की गई है।
- Advertisement -

गौरतलब है कि नई सरकार की ओर से बनाई गई एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की निगरानी में यह पहली कार्रवाई की गई है। डीजीपी उमेश मिश्रा ने गैंगस्टरों की अवैध सम्पत्ति को ध्वस्त करवाने के निर्देश दे रखे हैं। आरोपी रोहित राठौड़ मूलत: नागौर के जूसरी निवासी है और हत्याकांड के समय जसवंत नगर में रह रहा था।
आरोपी रोहित राठौड़ हरियाणा निवासी नितिन फौजी के साथ 5 दिसम्बर को श्याम नगर स्थित गोगामेड़ी के आवास पर पहुंचा। दोनों ने वहां पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिससे फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि गोगामेड़ी का एक निजी गनमैन व राहगीर गंभीर घायल हो गए थे।
कमिश्नरेट पुलिस ने हत्याकांड से संबंधित एक महिला सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों में दोनों शूटर व वारदात की साजिश रचने और मदद करने वाले शामिल हैं। मुख्य गैंगस्टर रोहित गोदारा व विरेन्द्र चारण पुलिस पकड़ में नहीं आए। गोगामेड़ी हत्याकांड की जांच एनआईए कर रही है।