


बीकानेर। अपराधियों के खिलाफ पुलिय मुख्यालय के निर्देशों पर प्रदेशभर में तीन दिवसीय अभियान के तहत कार्रवाई जारी है। बीकानेर रेंज में भी आज आईजी ओमप्रकाश पासवान के निर्देशन में ताबड़तोड़ कार्रवाई की गयी। बीकानेर रेंज में तीन दिवसीय अभियान के दूसरे दिन पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ की। दूसरे तीन चारों जिलों की 877 पुलिसकर्मियों की 216 टीमों ने 882 स्थानों पर कार्रवाई की। पुलिस ने इस दौरान 302 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की।
पुलिस कार्रवाई के दौरान 9 स्थाई वारंटियों के गिरफ्तार किया हैं। वहीं 259 ऐसे लोगों को पकड़ा गया है। जो कि सार्वजनिक स्थानों पर शांति भंग कर रहे थे। पुलिस के अनुसार सक्रिय अपराधिक गैंग के सदस्यों तथा सोशल मीडिया पर उनके फॉलोवर के विरूद कार्रवाई करते हुए सात लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है।

पुलिस ने गत 5 साल में आम्रस एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, फायरिंग के मामले में चालान शुदा करीब 25 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी हैं। 4 हिस्ट्रीशीटरों व हार्डकोर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। भूमाफिया-शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 58 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने विभिन्न मामलों में 43 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह अभिायन कल 29 दिसम्बर को भी जारी रहेगा। बता दे कि 27 दिसम्बर को पहले दिन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर रोहित गोदारा के गुर्गों को गिरफ्तार किया था।