


बीकानेर। सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ फैमिली ऑडियंस को खूब लुभा रही है। गुरुवार को सॉलिड ओपनिंग के साथ थिएटर्स में सफर शुरू करने वाली इस फिल्म ने पूरे वीकेंड दमदार कलेक्शन किया, सोमवार को शाहरुख की फिल्म ने क्रिसमस का भी पूरा फायदा उठाया और एक और मजबूत बॉक्स ऑफिस कलेक्शन वाला दिन दर्ज किया।
मगर हफ्ते का पहला प्रॉपर कामकाजी दिन, मंगलवार ‘डंकी’ की रफ्तार में स्पीड ब्रेकर बनकर आया। बॉक्स ऑफिस पर छठे दिन फिल्म की कमाई में अच्छी खासी गिरावट आई है. ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि शाहरुख की फिल्म ने पहले 6 दिन में सबसे कम कलेक्शन मंगलवार को दर्ज किया है।
‘डंकी’ की रफ्तार पर मंगलवार पड़ा भारी क्रिसमस का दिन होने से, सोमवार को फिल्म की कमाई में बहुत बड़ी गिरावट नहीं आई थी. रविवार के मुकाबले करीब 20% की गिरावट के साथ, सोमवार को फिल्म ने 24 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया और टोटल 5 कलेक्शन 130 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, मंगलवार को ‘डंकी’ की कमाई लगभग 60% तक नाम चली गई है। ट्रेड रिपोर्ट्स में सामने आए अनुमान कहते है कि छठे दिन शाहरुख की फिल्म ने 10-11 करोड़ रुपय का कलेक्शन किया है, यानी अब 6 दिन में ‘डंकी’ का नेट इंडिया कलेक्शन कम से कम 140 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है।

150 करोड़ होंगे पार फाइनल आंकड़े सामने आने पर ‘डंकी’ का मंगलवार का कलेक्शन 10 करोड़ से थोड़ा ज्यादा नजर आ सकता है। बुधवार को अगर फिल्म इसी लेवल पर बरकरार रहती है तो 7 दिन में इसकी कमाई 150 करोड़ का लैंडमार्क पार कर सकती है। ‘डंकी’ के साथ एक अच्छी बात ये है कि ये बहुत बड़े बजट की फिल्म नहीं है. फिल्म का रिपोर्टेड बजट 120 करोड़ रुपये है और ऐसे में अब ये जो भी कमाई कर रही है, वो इसे हिट बनने के रास्ते पर ले जा रही है।