


बीकानेर। कोलायत तहसील के हृदां गांव मे रविवार की रात चोरों ने एक रेडीमेड कपड़ों की दुकान को निशाना बनाया। चोर यहां से लाखों रुपए के कपड़े चुरा ले गए। वारदात का पता सोमवार सुबह चला। वारदात का पत्ता चलने पर हृदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
हदा मुख्य चौराहे पर मनोज चौधरी की रेडिमेड कपड़े की दुकान है। सोमवार रात को चोर दुकान का शटर तोड़कर घुसे। दुकान से चोर पेट, शर्ट, शर्ट, टी-शर्ट, गर्म जैकेट व अन्य ऊपड़े तथा एक लाख रुपए नकदी चुरा ले गए। सोमवार सुबह पड़ोसी दुकानदार ने दुकान का शटर टूटा हुआ देखा तो मालिक को सूचना दी। बानाधिकारी सुरेश कुमार ओड़ ने बताया कि चोर लोहे के सरिए व रॉड से दुकान का शटर तोड़ कर अंदर घुसे। एफएसएल व डॉग स्क्वायड टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए हैं। चोरों की धरपकड़ के लिए टीम गठित की गई है। बाजार में लगे सीसीटीसी कैमरों को खंगाला जा रहा है।
चोरी की वारदात को लेकर व्यापारियों में रोष है। सोमवार को हदां व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल हदां थानाधिकारी सुरेश कुमार से मिला और उन्हें ज्ञापन देकर रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने की गुहार लगाई। व्यापारियों ने कहा कि 24 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने धरना देंगे। उन्होंने बताया कि गांव में 16 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है जो सभी बंद पड़े है। कैमरे चालू होते तो चोरों का कोई सुराग मिल जाता। प्रतिनिधि मंडल में हीरालाल सुथार, श्रवण उपाध्याय, श्यामलाल, प्रभात सिंह, मनोज, गोपाल, रफीक आदि शामिल थे।

- Advertisement -