बीकानेर। जेएनवीसी थाना इलाके में एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस संबंध में अम्बेडकर कॉलोनी निवासी राजाराम बिश्नोई ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार रिपोर्ट में बताया कि उसके पिता बनवारीलाल (66) अत्यधिक मात्रा में डोडा-पोस्त का सेवन करते थे। इसके चलते मानसिक संतुलन भी बिगड़ गया। 24 दिसंबर को बनवारीलाल ने जहरीला पदार्थ खा लिया। तबीयत बिगड़ने पीबीएम अस्पताल लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

