

बीकानेर। यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 60 हजार 244 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। 27 दिसंबर, 2023 से uppbpb.gov.in पर आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। पुलिस भर्ती का इंतजार तो ख़त्म हुआ है, लेकिन इस नोटिफिकेशन ने हजारों बेरोजगारों के चेहरों पर मायूसी भी ला दी है। ये अभ्यर्थी लंबे वक़्त से आयु में छूट की मांग कर रहे थे, लेकिन कोरोना महामारी के चलते, पुलिस तय समय पर भर्ती नहीं निकाल पाई। ऐसे में बड़ी तादाद में अभ्यर्थी ओवरएज हो गए हैं। इस भर्ती में EWS के अभ्यर्थियों की मांग है कि आयु सीमा में छूट दी जानी चाहिए।
