बीकानेर। बीकानेर में इस बार कड़ाके की सर्दी का अहसास अब तक नहीं हुआ है। सोमवार की रात हवा की स्पीड थोड़ी तेज रही और तापमान में कुछ गिरावट महसूस हुई लेकिन आम तौर पर दिसम्बर के अंतिम सप्ताह में सर्दी का जैसा कहर होता है, वैसा इस बार नहीं है। कड़ाके की सर्दी से राहत मिली हुई है। मंगलवार सुबह शहर में कोहरा नहीं रहा।
मौसम विभाग ने सोमवार की शाम अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट किया है कि बीकानेर में अधिकतम और न्यूनतम दोनों ही तापमान तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़े हुए हैं। सोमवार को बीकानेर में अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस रहा। ये सामान्य से 3.3 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। आमतौर पर बीकानेर में क्रिसमस के दिन 23.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दिन में रहता है। वहीं रविवार की रात बीकानेर का पारा 10.5 डिग्री सेल्सियस रहा। आमतौर पर इन दिनों रात का पारा सात डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है।

