


बीकानेर। पूगल फांटे के पास बदमाशों ने हफ्ता वसूली के लिए दुकानदारों से 20,000 रूपए मांगे और नहीं देने पर दुकान पर बैठे सगे भाइयों को लाठियों, थाप-मुक्कों से पीटा। बजरंग धोरे के पास महेश नगर में रहने वाले रेवंतराम आचार्य की ओर से नयाशहर पुलिस थाने को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि पूगल फांटे के पास बिस्किट, गोलियों की दुकान है जिसे उसके पुत्र सुनील व प्रदीप संभालते हैं। क्षेत्र में बदमाश प्रवृत्ति के लोग आए दिन उनको परेशान कर हफ्ता मांगते हैं और नहीं देने पर मारने और दुकान नहीं चलने देने की धमकी देते हैं। आरोप है कि रविन्द्र कुमार गोदारा, शकिल पठान और 15-20 अन्य उसकी दुकान पर पहुंचे और सुनील प्रदीप से हफ्ता नहीं देने पर 20,000 रुपए मांगे। बदमाशों को रुपए देने से मना किया तो उन्होंने दोनों भाइयों पर लाठियों, थाप-मुक्कों से हमला कर दिया जिससे उनके चोटें आईं। शोर सुनकर लोग इकट्ठा हुए तो बदमाश मौके से फरार हो गए। नयाशहर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है जिसकी जांच एएसआई भवानीदान को सौंपी गई है।
