


बीकानेर। सर्वोदय बस्ती निवासी युवक को चाकू से वार कर घायल करने वाले दो आरोपियों को कोटगेट पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। कोटगेट थाने के एएसआई श्याम लाल ने बताया कि सर्वोदय बस्ती में रहने वाले समीर पुत्र अयूब अली ने 30 अक्टूबर को रिपोर्ट दी कि रात करीब साढ़े ग्यारह बजे आरोपी विक्की पठान, रितिक वाल्मीकि, मोगली और प्रकाश चांगरा ने उसके साथ मारपीट करने के बाद चाकू से वार करने शुरू कर दिए। जिससे उसकी पीठ और हाथ में चोट लगी। एएसआई श्याम लाल ने बताया कि इस मामले में रितिक और मोगली को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, जहां उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
