


बीकानेर। राजस्थान के लिए एक नया मौसम अलर्ट। सावधान हो जाएं आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार, राजस्थान में करीब एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहेगा। जिस वजह से तापमान में गिरावट आएगी। कई जिलों में ठंड बढ़ जाएगी। कहीं – कहीं तो कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिन जिलों में अभी ठंड ने अपना कहर नहीं बरपाया है वहां अब कड़ाके की ठंड पड़ेगी। इसके साथ ही राजस्थान के उत्तर और पूर्वी जिलों में घने कोहरे के साथ विजिबिलिटी कम होगी। आज 24 दिसम्बर को कई जिलों में सुबह घना कोहरा देखा गया तो कई जिलों में अति घना कोहरा देखा गया। मौसम विभाग का नया Prediction है कि राजस्थान के कई जिलों में 31 दिसम्बर को एक नया Western Disturbance Active होने वाला है। अब इस पश्चिमी विक्षोभ से राजस्थान के जिलों में बारिश होगी या नहीं, इसका इंतजार करना होगा।
