


न्यू ईयर के पार्टी में शराब के सेवन कम करने के लिए आबकारी विभाग ने छह गुणा बढ़ाई फीस
बीकानेर। नववर्ष के जश्न लोग साफ-सुथरे तरीके से मनाएं और कोई हंगामा नहीं हो। शराब का सेवन कम से कम लोग करें और होश खोकर कोई उत्पात नहीं मचाएं। इसके लिए आबकारी विभाग ने इस बार सख्त कदम उठाए है। इस दिन छोटे आयोजन में शराब पार्टी के लिए लाइसेंस की फीस छह गुणा बढ़ाकर 12 हजार रुपए की है। धोरों के टेंट से लेकर रिसोर्ट, फार्म हाउस और छोटे होटल-ढाबों में होने वाले नववर्ष जश्न में शराब के लिए लाइसेंस के लिए पिछले साल तक दो हजार रुपए ही फीस लगती थी।

मामूली फीस होने के चलते शराब पार्टियां ज्यादा होती थी। साथ ही घरों और निजी भवनों में भी सामूहिक रूप से शराब पार्टी लोग करते थे। अब ऐसे आयोजन भी बिना लाइसेंस के नहीं कर सकेंगे। आबकारी विभाग को दो हजार रुपए फीस देकर घर पर आयोजन का लाइसेंस लेना होगा। इसका मकसद भी निजी भवनों में होने वाले सामूहिक शराब पार्टियों पर नकेल कसना है। पिछले साल तक इस तरह के आयोजन के लिए लाइसेंस नहीं था।