बीकानेर। बीकानेर के महाजन पुलिस थाना क्षेत्र में एक महिला के सिर पर जेई से मारने का मामला सामने आया है। दरअसल, मामला चक जोहड़ जैतसर रोही का है। इस आशय की रिपोर्ट धन्नाराम जाट ने नामजद आरोपी के खिलाफ थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि जब पीडि़ता ने चक जोहड़ जैतसर रोही गणेश पुत्र केशराराम को अपने पशुओं को बांधकर रखने की बात कहीं तो इस पर आरोपी आवेश में आ गया और हाथ में ली जेई से महिला के सिर व पीठ पर मारी। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
