

बीकानेर। जिले के भालेरी थाना क्षेत्र के गांव रीबिया की रोही में स्थित खेत में बने कुंड से पानी निकालते समय पैर फिसलने पर कुंड में गिरने से किसान की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने कुंड से किसान को बाहर निकाल कर डीबी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
भालेरी थाने के हेड कॉन्स्टेबल नागरमल ने बताया कि रीबिया निवासी राकेश ने रिपोर्ट दी कि उसके पिता ख्यालीराम (55) खेत में रहते हैं। वे शनिवार रात करीब 10 बजे घर से खाना खाकर खेत पर गए थे, जो रात के समय खेत में फसलों की पशुओं से रखवाली करते हैं। रविवार सुबह पिता ख्यालीराम का नाश्ता लेकर खेत गया था। जहां खेत में काफी तलाशने पर भी वह नहीं मिले।

खेत में देखा तो कुछ पौधों में पानी दिया हुआ था। कुछ पौधे बिना पानी के थे। इसी दौरान खेत में बनी कुंड के पास जाकर देखा तो शव कुंड के अंदर पानी में तैर रहा था। तुरंत परिजनों की सहायता से शव को बाहर निकलवाया। अस्पताल पहुंचाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, शव का पोस्टमॉर्टम करा परिजनों को सौंप दिया।