


बीकानेर। बाड़े में बारदाना की 200 बोरियां चोरी कर ले जाना व मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का मामला कोर्ट इस्तगासे के जरिए जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मामला खतुरिया कॉलोनी निवासी ललित कुमार पुत्र अशोक कुमार ने तीन लोगों पर दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने बताया कि उसके बारदाना का व्यापार है। 30 नवंबर 2023 को उसके बाड़े में रखी बारदाना की 200 बोरिशं खतुरिया कॉलोनी निवासी चेतनदास, पूजा देवी पत्नी चेतनदास, शिवबाड़ी निवासी योगेन्द्र कुमार चोरी कर ले गए। परिवादी ने बताया कि मना करने पर उसके व उसके भाई के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। कोर्ट इस्तगासे के जरिए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
