बीकानेर। नए साल से फर्जी सिम खरीदने पर 3 साल की जेल और 50 लाख रुपये जुर्माना देना पड़ेगा। दरअसल केंद्र सरकार की ओर से एक नियम संसद के दोनों सदनों और राज्यसभा और लोकसभा से पास करा लिया गया है। राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद यह बिल कानून बन जाएगा। ऐसे में अगर आप फर्जी दस्तावेज पर फर्जी सिम खरीदते हैं, तो आपको भारी नुकसान उठाना होगा। इसके अलावा केंद्र सरकार ने नए सिम को लेने के नियमों को सख्त कर दिया है

