


बीकानेर। काली मां तुम्हारा नाश करेंगी, मेरा तुमसे कोई लेना-देना नहीं…’ यह शब्द उस लेटर में लिखे थे जिसमें एक पत्नी ने अपने पति को ‘श्राप’ देकर घर छोड़ दिया। जाते-जाते पत्नी घर में रखी काली माता की तस्वीर भी अपने साथ ले गई. वह अपने पीछे दो बच्चों को छोड़ गई है। पूरा मामला जयपुर के शास्त्रीनगर इलाके का है।
यहां भट्टा बस्ती में रहने वाले एक शख्स ने थाने में रिपोर्ट दी है कि बीते 18 दिसंबर को दोनों बच्चों को स्कूल छोड़ने के बाद पत्नी घर छोड़कर फरार हो गई है। वह घर में एक लेटर छोड़कर गई है जिसमें ‘श्राप’ देने की बात लिखी है।

शास्त्रीनगर एसीपी राजेश कुमार जांगिड़ के अनुसार, भट्टा बस्ती थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई है। जिसके बाद लापता महिला की तलाश की जा रही है। हालांकि गायब होने से पहले महिला घर पर एक लेटर छोड़कर गई है, जिसमें पति पर मारपीट का आरोप लगाया है, उसकी भी जांच की जा रही है।