

बीकानेर। चूरू के भालेरी थाना के गांव 17 मील के पास शनिवार सुबह स्कूल जा रहे छठीं क्लास के स्टूडेंट को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल लड़के को परिजन निजी वाहन से डीबी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद अस्पताल में गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गई।
हादसे में घायल लड़के के परिजनों ने बताया कि 17 मील निवासी कालू (12) गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ता है। शनिवार सुबह वह ढाणी से स्कूल जा रहा था। तभी एक कार में महिला टीचर आ रही थी। जिसकी कार की टक्कर से कालू गंभीर घायल हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने लड़के को गंभीर हालत में चूरू के डीबी अस्पताल के इमरजेंसी बार्ड में पहुंचाया, जहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने उसका इलाज किया। लड़के की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद उसको जयपुर रेफर कर दिया। भालेरी थाने में इस हादसे की कोई सूचना नहीं है। भालेरी थाने के एएसआई भंवरलाल ने बताया कि हादसे की कोई सूचना थाने में नहीं है। अगर कोई सूचना या शिकायत मिलती है तो तुरंत कार्रवाई करेंगे।
